छपरा, अगस्त 18 -- सोनपुर में श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ सोनपुर। प्रखंड के गोपालपुर महावीर मठ परिसर में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव के तीसरे दिन सोमवार को श्रद्धालुओं का विशाल सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना-जाना शुरू हो गया था और दिनभर पूरा मठ परिसर भक्ति, अध्यात्म और आस्था के माहौल में डूबा रहा। गांव-गांव से आए श्रद्धालु, महिलाएं मंगलगीत गाते हुए समूह में पहुंचीं तो युवा और बच्चे भक्ति संगीत की धुन पर झूमते नजर आए। पूरा परिसर फूलों और रंग-बिरंगी झालरों से सजा हुआ था, मानो किसी दिव्य उत्सव का वातावरण हो। श्रद्धालुओं के चेहरों पर भक्ति की गहन आस्था और आत्मिक शांति का भाव झलक रहा था। इस अवसर पर वृंदावन धाम से पधारी कथा वाचिका आकृति तिवारी ने श्रीमद्भागवत कथा का रसपान कराते हुए श्रोताओं को धर्म, ...