बागपत, जुलाई 12 -- कस्बे में स्थित श्री 1008 भगवान पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर शाम को भक्तामर स्तोत्र की 48 दीपकों के साथ महाअर्चना हुई। बाल ब्रह्मचारी गौरव भैया ने भक्तामर स्तोत्र के 48 श्लोकों का वाचन किया, जिसमें प्रत्येक श्लोक के साथ समाज के लोगों ने एक-एक दीपक की स्थापना की। इस तरह कुल 48 दीपकों की स्थापना के साथ भक्तामर स्तोत्र के सभी 48 श्लोकों का जाप किया गया। सारिका जैन, महेश जैन द्वारा आरती की गई। इस अवसर पर महेश जैन, राजीव जैन, गौरव जैन, राजेश जैन, सचिन जैन, दीपक जैन, शिखा जैन, सारिका जैन, रीना जैन, पिंकी जैन, मामता जैन, आदि श्रद्धालु उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...