बिजनौर, सितम्बर 8 -- श्री दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर व सरजयती मन्दिर में दशलक्षण पर्व के समापन पर 48 दीपक श्री भक्तम्बर स्त्रोत का पाठ कर पर्व का समापन किया। पाठ से पूर्व सामूहिक प्राछाल व शांति धारा का आयोजन हुआ। रविवार को दशलक्षण पर्व के समापन पर दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर व सरजयती मन्दिर में 48 दीपक प्रज्वलित कर श्री भक्तम्बर स्त्रोत का पाठ किया गया। दीप प्रज्वलित कर मंत्री नीरज जैन ने पाठ प्रारंभ कराया। शास्त्री दिवाकर जैन के सानिध्य मे जैन श्रावको व श्राविकाओ ने भक्तांबर स्त्रोत का पाठ किया। पाठ से पूर्व सामूहिक प्राछाल व शांति धारा का आयोजन हुआ शांति धारा हरीश व रितु परिवार (मेहसाणा) वालों ने की। नीरज जैन, नमन जैन, राजीव जैन, राहुल जैन, भाविक जैन, हिमांशु जैन, ऋतु जैन, नेहा जैन, पूनम जैन, वंदना जैन, काफी संख्या में जैन समाज उपस्थित रह...