मधुबनी, जून 21 -- खजौली,निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र की भकुआ पंचायत के महादेव चौक से मटीहरवा पुल के समीप मुख्य कोसी नहर पर बने पक्की सड़क के किनारे शुक्रवार को एक युवक का शव बरामद हुआ। शव की पहचान जयनगर थाना क्षेत्र के परवा पंचायत के वार्ड संख्या- 2, गांव बेलही निवासी शम्भु शरण यादव के पुत्र राजनंदन कुमार( 28) के रूप में हुई है। सूचना पर पहुचे पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर लिया। पोस्टमार्टम में भेजने की प्रक्रिया चल रही है। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि घटना दुर्घटनात्मक है। उन्होंने बाइक से एक्सीडेंट होने की बात कही। वैसे घटना बाइक एक्सीडेंट से हुए है अथवा युवक की हत्या हुई है इसका स्पष्ट खुलासा नही हुआ है। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह,एसआई प्रीतम कुमार एवं पुलिस बल के सहयोग से लाश को पंचनामा कराकर थाना पर लाया । युवक के जेब...