रामपुर, अक्टूबर 29 -- भारतीय किसान यूनियन भानू की एक पंचायत का आयोजन मंगलवार को आंबेडकर पार्क में किया गया। पंचायत के दौरान हनीफ वारसी के नेतृत्व में अपनी छह सूत्रीय मांगो को सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। पंचायत को संबोधित करते हुए प्रमुख राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद हनीफ वारसी ने कहा कि प्रशासन को शासन की मंशा को आगे बढ़ाना चाहिए न कि किसानों का शोषण करना चाहिए। किसानों को गेहूं व अन्य कई फसलों की बुवाई के लिए खाद नहीं मिल पा रही है। भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। अधिकारी किसानों का खुलेआम शोषण कर रहे है और किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं कर पा रहे हैं। कहा कि प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार दोनों किसान मजदूर के कर्ज माफ करें साथ ही कृषि में इस्तेमाल होने वाली सभी यंत्रों पर 50% सब्सिडी पर दी जाएं ताकि किसानों को राहत मिल सके। 29 अक्टूबर को...