लखनऊ, मई 8 -- भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के पदाधिकारियों ने गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और उनके सामने अपना मांग पत्र रखा। प्रतिनिधिमंडल को योगी ने भरोसा दिलाया कि किसानों का हित उनके लिए सर्वोपरि है। खेती-किसानी सरकार की प्राथमिकता में है और वह इसे लेकर गंभीर है। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को भरोसा दिलाया कि किसान हर परिस्थिति में देश के साथ मजबूती से खड़ा हुआ है। भकियू (अराजनैतिक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान ने गन्ना किसानों की बकाया धनराशि का भुगतान कराए जाने, कृषि से जुड़े विभागों में बेहतर समन्वय के लिए कृषि कैबिनेट का गठन किए जाने, कृषि विज्ञान केंद्र के अधिकारियों की संस्तुति पर ही कीटनाशक बेचने की अनुमति निजी दुकानों पर देने, कीटनाशक रसायनों का वर्गीकरण फसल के अनुसार कराए जाने और रसायनों के ...