बिजनौर, नवम्बर 11 -- भारतीय किसान यूनियन टिकैत की गन्नासमिति में सम्पन्न मासिक पंचायत में किसानों की कई समस्याओं पर चर्चा हुई। सोमवार को ब्लाक अध्यक्ष अमरपाल चौधरी के नेतृत्व में गन्ना समिति में नरेश यादव की अध्यक्षता व मोनू चौधरी के संचालन में हुई पंचायत में बंद पड़े खाद के गोदामों को चालू करने, संगठन के विस्तार पर जोर दिया। पंचायत में नूरपुर चांदपुर रोड पर बान नदी के पूल को तैयार होने के पांच माह बाद भी पुल की एप्रोच न बनने से चालू नही होने पर रोष व्यक्त किया। कहा कि इस पुल पर कई कई बार जाम की स्थिति बनती है। विद्युत विभाग द्वारा किसानों का उत्पीड़न न किया जाए अन्यथा भारतीय किसान यूनियन आंदोलन करने के लिए मजबूर होगी। क्षेत्र को गुलदार मुक्त किये जाने, झीरन में स्कूल की लाइन को चालू किये जाने व नूरपुर शहर में ट्रैफिक पुलिस के द्वारा किसा...