संभल, सितम्बर 20 -- भकरौली बाजार एवं नुमाइश ग्राउंड पर चल रही रामलीला का शुभारंभ रविवार को हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता तरुण यादव ने की जबकि फीता काटकर शुभारंभ धनारी थाना प्रभारी संजय कुमार ने किया। शुभारंभ के अवसर पर कलाकारों द्वारा नारद मोह लीला का सजीव और आकर्षक मंचन प्रस्तुत किया गया, जिसे देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो उठे। लीला में दिखाया गया कि नारद जी गहन तपस्या में लीन हो जाते हैं, जिससे इंद्रलोक का सिंहासन डोलने लगता है। इंद्रदेव चिंता में पड़कर पहले अप्सराओं और फिर कामदेव को उनकी तपस्या भंग करने भेजते हैं, लेकिन सभी प्रयास असफल रहते हैं। इससे नारद जी को अहंकार हो जाता है कि उन्होंने कामदेव को परास्त कर दिया है। जब वे इस घमंड के साथ देवताओं के पास पहुंचते हैं, तो भगवान विष्णु उन्हें सबक सिखाने के लिए शीलनगरी की ...