संभल, सितम्बर 23 -- रामलीला मैदान पर मंगलवार शाम प्राचीन रामलीला का शुभारंभ धूमधाम से हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक गुन्नौर अजीत कुमार राजू यादव ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रामलीला केवल देखने की वस्तु नहीं है, बल्कि श्रीराम के आदर्शों को जीवन में उतारकर उन पर अमल करना ही इसका वास्तविक उद्देश्य है। रामलीला का आयोजन अमर सिंह यादव की अध्यक्षता में किया गया। प्रथम दिवस पर कस्बाई कलाकारों ने नारद मोह की लीला का जीवंत मंचन किया। कलाकारों की अदाकारी और संवाद अदायगी से दर्शक भावविभोर हो उठे। लीला स्थल पर जयकारों की गूंज के बीच भक्तिरस का अद्भुत वातावरण बना रहा। इस अवसर पर आचार्य धर्मपाल शर्मा, अध्यक्ष अमर सिंह यादव, देवेंद्र वार्ष्णेय, हिरदेश वार्ष्णेय, मुकेश वर्मा, देवव्रत यादव, विकास गिरी, सुधीर कठेरिया, पुष्पे...