संभल, सितम्बर 22 -- भकरौली के नुमाइश ग्राउंड एवं बाजार में चल रही रामलीला में कलाकारों ने रविवार रात ताड़का वध का मंचन प्रस्तुत किया। जिसे देख दर्शक हर्षित हो उठे। रामलीला के तीसरे दिन कलाकारों ने दिखाया कि राक्षस गुरु विश्वामित्र के यज्ञ को पूर्ण नही होने देते हैं। तब गुरु विश्वामित्र काफी चिंतित होकर ध्यान मुद्रा में बैठकर इसका उपाय खोजते हैं। इसी दौरान उन्हें ज्ञात होता है कि राजा दशरथ के घर स्वयं विष्णु ने जन्म लिया है। तब वह अयोध्या में राजा दशरथ के पास पहुंचते हैं और उनसे राम व लक्ष्मण को अपने साथ भेजने का आग्रह करते हैं। राजा दशरथ बच्चों को अबोध बताकर भेजने से इनकार करते हैं तब विश्वामित्र नाराज हो जाते हैं और क्रोधित होकर दशरथ को श्राप देने को तैयार हो जाते है उसी क्षण गुरु वशिष्ठ विश्वामित्र को रोकते हैं और राजा दशरथ को समझाकर राम...