संभल, मई 16 -- धनारी थाना क्षेत्र के गांव गढ़ा में निजी नलकूपों से केबल चोरी की घटनाओं का सिलसिला लगातार जारी है, जिससे स्थानीय किसानों में चिंता और डर का माहौल बना हुआ है। बुधवार की दोपहर गांव गढ़ा निवासी जसवंत के खेत में लगे नलकूप के केबल चोरी हो जाने की सूचना पुलिस को मिली। इसके अलावा पिछले एक सप्ताह के अंदर ही गांव के अन्य किसानों पवन, रोहिताश, अरविंद और गवदू के नलकूप केबल भी चोरी हो चुके हैं। पीड़ित जसवंत ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चोरी की इन घटनाओं को गंभीरता से लिया गया है और शीघ्र ही चोरों को पकड़ने के लिए छापेमारी और जांच जारी है। उन्होंने किसानों से भी सतर्क रहने और किसी संदिग्ध ...