अलीगढ़, नवम्बर 1 -- लोधा, संवाददाता। विकास खंड क्षेत्र के गांव भकरौला में कई दिनों वायरल बुखार तेजी से फैल रहा है। पिछले तीन दिन में गांव के 50 से अधिक लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। इसी बीच बीमारी का शिकार हुई 12 वर्षीय किशोरी मानवी पुत्री योगेंद्र पाल सिंह की तबीयत झोलाछाप से दवा लेने के बाद बिगड़ गई। जिसे परिजन गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां उपचार के दौरान सोमवार देर शाम उसकी मौत हो गई। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। परिजनों के अनुसार मानवी को दो दिन से तेज बुखार था। घरवालों ने एक झोलाछाप से दवा दिला दी। दवा लेने के बाद उसकी हालत और अधिक खराब होती चली गई। परिजन उसे आनन-फानन में जेएन मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टर बचा नहीं सके। मासूम की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में बीते एक...