फरीदाबाद, सितम्बर 30 -- फरीदाबाद।श्री धार्मिक लीला कमेटी एनआईटी पांच एम-ब्लॉक में सोमवार रात शांतिदूत बनकर रावण की सभा में अंगद पहुंचे। अंगद और रावण में बीच तीखे संवाद, मेघनाद व लक्ष्मण के बीच युद्ध तथा लक्ष्मण मूर्छा और अंत में हो जाते है अंत में हनुमान और कालनेमी में युद्ध का मंचन किया गया। प्रथम दृश्य में हनुमान लंका से वापस आते हैं और श्रीराम को माता सीता से मुलाकात का वृतांत बताते हैं। उसके बाद सुग्रीव के कहने से भगवान राम अंगद को शांति दूत बनाकर लंका भेजते हैं। अगले दृश्य में अंगद और रावण के तीखे संवाद होते हैं। अंगद का किरदार हार्दिक बत्रा ने किया। अंगद का पांव उठाते समय निकुंभ का रोल कर रहे मनीष रोहिला, मेघनाद का किरदार निभा रहे राजू खरबंदा व कुंभकरण का अभिनय कर रहे दीपक नागपाल ने अपनी कला से दर्शकों की वाहवाही लूटी। रावण के किरदा...