प्रयागराज, सितम्बर 10 -- नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। भइया मैं नए पुल हूं, कूदने जा रहा हूं... यह मैसेज अपने बड़े भाई को भेजकर बीमा एजेंट यमुना में कूद गया। आननफानन में ग्रामीणों के साथ नए पुल पर पहुंचे भाई को वहां छोटे भाई की चप्पल और गाड़ी मिली। जिसके बाद वहां कोहराम मच गया। परिजनों की सूचना पर एनडीआरएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया लेकिन अंधेरा होने तक उसका कुछ पता नहीं चल सका। बताया जा रहा है पत्नी से कहासुनी के बाद युवक ने ऐसा कदम उठाया। नैनी क्षेत्र के वार्ड 29 तिगनौता ग्राम सभा का रहने वाले 36 वर्षीय लवकुश साहू उर्फ पिंटू पुत्र होरी लाल साहू तीन भाइयों में छोटा है। उसके तीन बच्चे और पत्नी है। लवकुश बीमा एजेंट था, साथ ही वह कुछ समय ई रिक्शा भी चला लेता था। आसपास के लोगों के मुताबिक सुबह लवकुश की किसी बात को लेकर पत्नी से कहासुनी हु...