बेगुसराय, सितम्बर 10 -- गढ़पुरा। कुम्हारसो पंचायत के वार्ड संख्या-चार भंसी उत्क्रमित मध्य विद्यालय के उत्तर लगे नल जल संयंत्र के कई सामानों की चोरी मंगलवार की रात हो गई है। इसमें चोर ने नल जल के कमरे का ताला तोड़कर कंप्रेसर मशीन, क्लोरीन लिक्विड मशीन और पांच लीटर क्लोरीन लिक्विड भरा डब्बा आदि सामान चुरा लिया है। इसके संबंध में मंगलवार को इस नल जल संयंत्र का काम कराने वाले संवेदक के स्टाफ कोरियामा के अशोक बैठा ने बताया कि बुधवार को गभग 9 बजे सुबह भंसी में लगे नल जल प्लांट पर आए तो देखा कि कमरा का ताला टूटा हुआ है। उसके बाद अन्दर प्रवेश किया तो कमरा में लगी कंप्रेशर मशीन, क्लोरीन मशीन तथा एक डब्बा पांच लीटर वाला क्लोरीन लिक्विड चोर चोरी कर ले गया था। बताया गया है कि चोरी गया सामान लगभग एक लाख रुपए से अधिक का था। इस संबंध में थाना को सूचना द...