अररिया, अगस्त 10 -- जोकीहाट (ए.सं)। ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम योजना के तेहत विधायक शाहनवाज आलम ने शनिवार को भंसिया पंचायत में करीब 18 करोड़ की लागत से दो सड़कों का शिलान्यास किया। इन सड़कों में दस करोड़ सात लाख की लागत से 8.6 किलोमीटर लंबी भंसिया चौक से बड़ी उदा व आठ करोड़ की लागत से भंसिया से महजाली तक की सड़क शामिल है। इस मौके पर भंसिया चौक पर आयोजित शिलान्यास समारोह में श्री आलम ने कहा कि वर्षों से यह सड़क जर्जर बनी हुई है। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। इस सड़क के मरम्मती हो जाने से प्रखंड के एक बड़ी आबादी राहत की सांस ले सकेगा। उन्होंने अपने विकास कार्यों को गिनाया। इसके साथ ही सरकार की नाकामी पर भी बरसे। उन्होंने कहा कि सड़क के साथ डोहरी धार, धोपकट्टा, अजगरा धार आदि जगहों पर पुल का भी निर्माण करने का रास्ता...