सिमडेगा, जुलाई 6 -- कोलेबिरा, प्रतिनिधि। प्रखंड के पर्यटन स्थल भंवर पहाड़ गढ़ से निकलने वाली घुरती रथयात्रा शनिवार को संपन्न हो गई। नौ दिनों तक मौसीबाड़ी में रहने के बाद भगवान जगन्नाथ प्रभु अपने भाई, बहन के साथ रथ में सवार होकर अपने घर लौट गए। मौके पर सैकड़ों के संख्या में श्रद्धालुओं के द्वारा हरि बोल के नारे के साथ जगन्नाथ महाप्रभु के रथ को खींचकर पुराना बानो रोड रण बहादुर सिंह चौक, मार्केट कंपलेक्स कोलेबिरा, मुख्य चौक, थाना चौक भंवर पहाड़ रोड होते हुए भंवर पहाड़गढ़ स्थित भगवान जगन्नाथ स्वामी की मंदिर पहुंचे। भगवान के विग्रहों को मंदिर परिसर में पहुंचने पर द्वार छिकाई कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। मंदिर परिसर में पुरोहितों के वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ स्थापित की गई तत्पश्चात आरती का आयोजन हुआ। इस प्रकार नौ दिनों से चली आ रही रथ यात्र...