लातेहार, जुलाई 20 -- गारू, प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत भंवरबंधा गांव के पास कुड़ील नदी किनारे हाल ही में बनी पीसीसी सड़क मिट्टी कटाव के कारण क्षतिग्रस्त हो गई है। बारिश के चलते सड़क के नीचे की पूरी मिट्टी बह गई, जिससे 60 से 70 फीट लंबे हिस्से में सड़क का आधार खत्म हो गया है। इससे किसी भी समय वाहन दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि संवेदक ने गर्मी के मौसम में जल्दबाजी में सड़क निर्माण कराया और बिना उचित भराई के ही पीसीसी ढलाई कर दी, जिसके कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई। स्थानीय ग्रामीण महावीर सिंह, खरीदन सिंह, ग्राम प्रधान दीपक सिंह, विनोद सिंह, रघुनाथ सिंह एवं चौक सिंह ने मौके पर पहुंचकर सड़क की मरम्मत की मांग की है। ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई कर सड़क को दुरुस्त करने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...