मिर्जापुर, जून 12 -- जमालपुर। भंयकर गर्मी और तपिश में बिजली के भारी कटौती से ग्रामीण बेहाल हो गए हैं। खेतीबाड़ी काम ठप है। ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी विभाग लापरवाह बना है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से विद्युत आपूर्ति व्यवस्था ठीक कराने की मांग की है। नरायनपुर विद्युत पावर हाऊस के टेड़ुआ फीटर से लगभग 70 गांवों को बिजली सप्लाई की जाती है। आपूर्ति शेड्यूल के अनुसार न होने से इस प्रचंड तपिश में ग्रामीण त्राहि माम करना दिए हैं। यही नहीं बिजली आती भी है तो हर दस मिनट पर ट्रीपिंग आग में घी का काम कर रही है। बड़े घरों में जनरेटर और इन्वर्टर का सहारा ले कुछ राहत महसूस कर रहे हैं, लेकिन कमजोर लोगों की रातों की नींद और दिन का चैन गायब है। इस उमस भरी गर्मी में छोटे बच्चे, महिलाएं रतजग्गा कर रहे हैं। क्षेत्र के रामसूरत सिंह, अजय पाण्डेय, अखिलेश कुमार...