बदायूं, मई 27 -- उसहैत क्षेत्र के गांव भंद्रा के रहने वाले युवक पर अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। युवक की हालत चार दिन बाद भी नाजुक बनी हुई है और वह निजी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है। गांव के रहने वाले शालिम 22 वर्ष पुत्र निहालुद्दीन शुक्रवार रात अपने गांव के ही जाकिर पुत्र शमशाद को अलापुर बस स्टैंड तक दिल्ली रवाना करने गया था। वहां से लौटते समय गांव से लगभग 500 मीटर पहले एक ईंट भट्ठे के पास पहुंचा, तभी अज्ञात हमलावरों ने उसे रोक लिया और जानलेवा हमला कर दिया। हमले में शालिम की एक आंख में गंभीर चोट आई है, जबकि गर्दन पर धारदार हथियार से वार किया गया। घायल किसी तरह हमलावरों के चंगुल से निकलकर घर पहुंचा। परिजन तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन वहां कोई नहीं मिला। इसके बाद घायल को बदायूं स्थित ए...