लखीसराय, जून 24 -- चानन, निज संवाददाता। कुंदर -बन्नु बगीचा नहर स्थित मुख्य मार्ग पर पंचायत एवं परिवहन विभाग से दो अलग-अलग जगहों पर बनाए गए यात्री शेड से लोगों को फायदा मिलने लगा है। यात्री शेड निर्माण होने से यात्रियों को कई तरह की सहूलियतें मिल रही है। धूप, बारिश और गर्मी से राहत मिल रही है। संग्रामपुर पंचायत के मटर स्थान संग्रामपुर के निकट परिवहन विभाग तो भंडार के निकट षष्टम वित आयोग मद से 07 लाख 83 हजार से शौचालय, पेयजल सहित मॉडल यात्री शेड पंचायत द्वारा बनाया गया है। वहीं संग्रामपुर मटर स्थान के निकट 01 लाख 90 हजार की लागत से यात्री शेड का निर्माण कराया गया है। यात्री शेड निर्माण होने से यात्रियों को सुरक्षित और आरामदेह जगह मिल गई है। पंचायत के मुखिया दीपक सिंह ने कहा कि 07 लाख 83 हजार की लगात से भंडार के निकट बने यात्री शेड के साथ शौ...