मुंगेर, नवम्बर 7 -- टेटिया बंबर, एक संवाददाता। तारापुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय भंडार बूथ संख्या 227 पर दोपहर में सिंबल युक्त गमछा लिए कुछ युवक और अर्धसैनिक बल के जवानों के बीच झड़प हो गई। झड़प इतनी बढ़ गई कि जवान ने युवक की पिटाई कर दी। इसको लेकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए और पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया। जिससे थोड़ी देर के लिए वहां का माहौल गर्म हो गया। इधर घटना की सूचना मिलते ही खड़गपुर अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रोशन, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार, टेटिया बंबर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार केहरी, गंगटा थानाध्यक्ष राहुल कुमार दलबल के साथ पहुंचे और ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। वहीं इस मामले को लेकर आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर थाना लाया गया है। भंडार गांव में चुस्त दुरुस्त व्यवस्था के बीच श...