गढ़वा, नवम्बर 18 -- धुरकी, प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत भंडार पंचायत सचिवालय में 21 नवंबर से आपकी योजना, आपकी सरकार, प्रशासन आपके द्वार अभियान की शुरूआत होगी। सीओ सह बीडीओ विमल कुमार सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस विशेष कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों तक सरकारी योजनाओं की जानकारी व लाभ पहुंचाना है ताकि आम नागरिक बिना किसी परेशानी के अपने अधिकार और सुविधाएं प्राप्त कर सकें। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत पंचायत स्तर पर प्रशासन के सभी प्रमुख विभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे जो लोगों की समस्याओं को मौके पर सुनकर उनका त्वरित समाधान प्रदान करेंगे। शिविर में जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र तैयार करने से लेकर पेंशन, राशन कार्ड, स्वास्थ्य योजनाएं, कृषि योजनाएं और सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी सेवाओं की जानकारी भी यहां उपलब्ध कराई जाएगी।...