शाहजहांपुर, फरवरी 20 -- सीडीओ डा. अपराजिता सिंह सिनसिनवार ने स्वास्थ्य सेवाओं में अपेक्षित सुधार लाए जाने तथा प्रदेश स्तर पर जनपद को स्वास्थ्य सेवाओं में अग्रणी स्थान दिलाए जाने के उद्देश्य से सीएमओ कार्यालय का निरीक्षण किया। कार्यालय परिसर के भण्डार गृह को खुलवाकर देखने पर पाया कि उसमें फ्रीज, इर्न्वटर, बैट्री, कूलर, अलमारी, योगा मैट, कम्बल, टेबल, कुर्सी व अन्य आवश्यक सामग्री पड़ी हुई, जिस पर सीडीओ ने नाराजगी जाहिर की। सीएमओ ने बताया कि उक्त सामग्री सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को उपलब्ध कराने को अक्टूबर 2024 में क्रय की गई है। सीडीओ ने सीएमओ को निर्देशित किया कि एक दिन में सभी चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय में उपस्थित हो तथा सीएमओ निर्धारित फर्नीचर व अन्य सामग्री का नियमानुसार वितरण कराकर सामग्री स्वास्थ्य केन्द्रो पर पहुचाएं, ता...