बहराइच, अगस्त 8 -- तेजवापुर, संवाददाता । किराए के मकान में रह रहे भंडार गृह कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मकान मालिक ने इसकी सूचना कोतवाली में दी है। पुलिस ने तहकीकात की।मकान मालिक के अनुसार युवक बीमार रहता था। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेते हुए मार्च्युरी में रखवाया है। मृतक के परिजनों को इसकी जानकारी दी गई है। देहात कोतवाली के कीर्तनपुर के मजरे मोहनदास कुट्टी निवासी गोपाल पुत्र मेवालाल ने टिकोरा देहात कोतवाली सूचना तहरीर दी कि उनके मकान मे किराए पर रह रहे अयोध्या जिले के गोसाईगंज थाने के किशुनीपुर निवासी राजकुमार (40) पुत्र राम लखन की गुरूवार रात लगभग सात बजे मौत हो गई है। राज कुमार उत्तर प्रदेश राज भंडार गृह बसंतपुर में काम करता था। वह अक्सर बीमार रहता था। इसकी सूचना उसकी पत्नी मंजू व उनके साले अयोध्या जिले के तारून थाने...