गिरडीह, जुलाई 30 -- हीरोडीह, प्रतिनिधि। जमुआ प्रखंड के भंडारो में बने नव निर्मित पुल के गार्डवाल धंसने से सड़क संकीर्ण हो गई है। जिससे कभी भी लोगों की आवाजाही अवरुद्ध हो सकती है। वहीं दूसरी ओर लोगों को दुर्घटना होने की आशंका सताने लगी है। यह सड़क बाबा नगरी झारखंडधाम सहित गिरिडीह-कोडरमा के मुख्य मार्ग के अलावा धनवार को जोड़ती है। साथ ही क्षतिग्रस्त गार्डवाल के रास्ते से भंडारो में स्थित कॉलेज, हाई स्कूल, मध्य विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे का आना जाना रोज लगा रहता है। इससे कभी भी लोग हादसे का शिकार हो सकते हैं। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत इस पुल व गार्डवाल का निर्माण होने में पांच माह बीत गया है, लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण भंडारो नदी की पुलिया का गार्डवाल धंस कर एंगल भी क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसके कारण पुलिया का किनारा पूरी...