बदायूं, जुलाई 21 -- सावन का पावन महीना चल रहा है सनातन धर्म के लोग पुण्य लाभ कमाने में लगे हैं। कांवड़ियों की सेवा कर पुण्य लूटने का काम कर रहे हैं। इसके लिए भंडारा आयोजित कर एवं अन्य सामग्री बिक्री करके लोगों ने सेवा की है। सैकड़ों की संख्या में जिले में भंडारे लगाये गये और कांवड़ियों की सेवा की गई है। भंडारों पर सेवादारों की भी भीड़ देखने को मिली है। रविवार को कछला गंगा घाट तक आने-जाने को कांवड़ियों का सैलाब चला है। बदायूं से कछला एवं कछला से बदायूं और जनपद के प्रमुख मार्ग एवं सीमा तक कांवड़ियों की सेवा की गई है। इसके लिए कछला में करीब दर्जन भर से ज्यादा भंडारे लगाये गये। इसके अलावा कछला से उझानी और बदायूं तक सैकड़ों की संख्या में भंडारे लगाये गये। यहां समाजसेवियों ने भंडारे में किसी ने हलवा पूड़ी तो किसी ने आलू और कद्दू पूड़ी खिलाई है।...