बदायूं, जुलाई 23 -- कछला-शाहबाद हाइवे पर स्थित गांव दिधौनी के पास पेट्रोल पंप पर सावन माह के पवित्र महीने में महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर कांवड़ियों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया। शुभांरभ एसडीएम रिपुदमन सिंह ने फीता काट कर किया। विष्णु असावा, सुशांत असावा, प्रशान्त जैन, आयुष असावा, मुदित असावा, देव ठाकुर, पीयूष असावा, कृष्ण मुरारी असावा आदि मौजूद रहे। इधर, मोहल्ला संख्या पांच में स्थित विद्युत उपकेंद्र पर भी भोलेनाथ के भक्तों ने भंडारे का आयोजन किया। जिसमें सैकड़ों ने लोगों ने यहां पहुंच कर प्रसाद को ग्रहण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...