बिजनौर, जुलाई 5 -- कोतवाली देहात। ग्राम हादरपुर में गुरू गोरखनाथ के मंदिर में विशाल हवन एवं भंडारे का आयोजन किया गया। मंदिर में हर साल आषाढ़ माह की शुक्ल पक्ष की दसवीं तिथि को भंडारे का आयोजन होता है। मुख्य यजमान नंदलाल भगत एवं सोना देवी रहे। भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर मुख्य सेवादार नंदलाल भगत ने कहा कि भोजन तो सभी लोग प्रतिदिन करते हैं, लेकिन भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने का अलग महत्व है। समस्त संसार के कल्याण के लिये हवन में आहुति दी गईं। इस मौके पर राहुल, अनुज, अंकुल, अनिल,भूदेव सिंह, योगेश सिंह, पडित महेश, नरदेव सिंह, सुशील आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...