गंगापार, फरवरी 4 -- करछना, हिन्दुस्तान संवाद। इन दिनों प्रयागराज में आयोजित महाकुम्भ में प्रशासन और कई समाजसेवी संस्थाओं द्वारा जगह-जगह विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। मिर्जापुर -प्रयागराज राजमार्ग के भीरपुर स्थित भारद्वाज अस्पताल परिसर में अस्पताल और पुलिस चौकी भीरपुर द्वार पूर्वांचल की ओर से आने वाले हजारों श्रद्धालुओं के लिए बीते पांच दिनों से सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक भंडारा चलाया जा रहा है। जो आगामी 12 फरवरी तक चलेगा। आयोजक डॉ. बबलू पांडेय ने बताया कि आत्मा को परमात्मा से जोड़ने वाला मानव सेवा धर्म ही सबसे बड़ा धर्म है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...