अमरोहा, अगस्त 5 -- भंडारे में प्रसाद वितरण के दौरान मामूली कहासुनी में युवक को दौड़ाकर पीटा गया। हमले में वह गंभीर घायल हो गया। बाद में आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस ने मामले में आरोपी चार युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। रविवार को हाईवे पर कांवड़ियों की भारी भीड़ उमड़ी थी। हजारों की संख्या में शिवभक्त ब्रजघाट से जल भरकर गंतव्य की ओर लौट रहे थे। रास्ते में उनकी सेवा के लिए जगह-जगह शिविर लगे हुए थे। डिडौली क्षेत्र के गांव सरकड़ी अजीज निवासी अंकित ने भी नारंगपुर चौराहे पर शिविर लगाया था। भंडारे से कांवड़ियों को प्रसाद का वितरण किया जा रहा था। उसी दौरान अंकित के भाई सचिन की किसी बात को लेकर कुछ युवकों से कहासुनी हो गई। भक्तिमयी माहौल में विवाद को बढ़ते देख सचिन ने युवकों से माफी मांगकर विवाद का पटाक्षेप कर दिया। आरो...