बरेली, अगस्त 5 -- आंवला। रामनगर रोड पर गांव चंपतपुर के कांवड़ियां की हादसे में मौत हो गई। गांव का धर्मेश कुमार गंगाजल भरने कछला गया था। वापसी में यह सभी लोग गांव में मंदिर पर ठहरे थे। मृतक के भाई पूरनलाल ने बताया कि उसका भाई गंगा जल भरने गांव आया था, मंदिर पर प्रसाद वितरण किया जा रहा था। तभी बाइक ने उसे टक्कर मार दी, वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सीएचसी पर उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी शादी 2012 में हुई थी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...