औरैया, जुलाई 29 -- बेला, संवाददाता। बेला थाना क्षेत्र के धूपकरी गांव स्थित सेंट्रल बैंक से कैश लेकर तिर्वा जा रही एक निजी सुरक्षा कंपनी की कैश वैन के गनमैन की बंदूक से भंडारे के दौरान अचानक गोली चल गई। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि तीन अन्य को मामूली छर्रे लगे हैं। घटना बेला कस्बे में कानपुर रोड स्थित गोपाल वाटिका में सोमवार को हुई। जहां भंडारा चल रहा था। कैश वैन सवार सुरक्षा कंपनी एसआईएसए के गार्ड प्रसाद खाने के लिए वहां रुके थे। गनमैन सुभाष पांडेय पुत्र स्व. रामस्वरूप पांडेय ने अपनी डबल बैरल बंदूक गाड़ी की सीट पर रख दी और खुद भंडारा खाने चले गए। इसी दौरान एक अन्य सहकर्मी ने गाड़ी की खिड़की खोल दी, जिससे बंदूक नीचे गिर गई और अचानक गोली चल गई। गोली सीधे सहकर्मी शिवकुमार पुत्र कमलेश निवासी नगला मानदाता थाना फ्रेंड्स कॉलोनी जन...