लखनऊ, जून 9 -- लखनऊ, संवाददाता। शिवाय काम्प्लेक्स निकट यूनिटी सिटी कल्याणपुर में आयोजित बजरंगबली के भंडारे में श्रद्धालुओं को प्रसाद के साथ ही पक्षियों के लिए घोसला, दाना-पानी पॉट और तुलसी पौधों का भी वितरण किया गया। समाज सेवी ओंकार पाण्डेय (गमला वाला) की ओर से आयोजित भंडारे में पर्यावरण पखवाड़े और भीषण गर्मी को देखते हुए पक्षियों के लिए घोसला, दाना और पानी के पॉट, तुलसी का पौधों का भी वितरण किया गया। इस मौके पर राधा बोरा, गीता बिष्ट, नीमा रावत, मंजू देवी, बबीता मिश्रा, कुसुम बौडाई, नीलम बिष्ट, कमला परिहार और उनकी टीम ने संगीतमय सुंदरकांड पाठ का गायन किया। वहीं भंडारे के दौरान बालादत्त तिवारी, संदीप वर्मा, दीवान सिंह बिष्ट, वीरेन्द्र सिंह बिष्ट, दीपक पोखरिया समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...