बरेली, जनवरी 20 -- आंवला। थाना क्षेत्र के गांव रमपुरा में भंडारे में जा रहे युवक को रास्ते में घेरकर मारपीट की गई। इस मामले में पांच लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। ग्राम रमपुरा के प्रमोद ने पुलिस को बताया कि 17 जनवरी की शाम वह गांव में आयोजित भंडारे में प्रसाद परोसने जा रहा था। आरोप है कि रास्ते में गांव के ही राहुल, नरेंद्र, राजकमल, प्रशांत और दुर्गेश ने उसे रोक लिया और उसके साथ व उसके साथी प्रदीप के साथ मारपीट शुरू कर दी और उन्हे गांव के लोगों ने बचाया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...