पीलीभीत, जून 6 -- पूरनपुर, संवाददाता। इक्कोहत्तरनाथ मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे चीख पुकार मच गई। ग्रामीणों ने सभी को बाहर निकाला। घायलों को सीएचसी लाया गया। यहां से दो लोगों को मुख्यालय रेफर किया। इसके अलावा घायल अन्य लोगों का निजी अस्पताल में उपचार कराया गया । गांव पिपरिया दुलई के रामनरेश राठौर इक्कोहत्तरनाथ मंदिर पर नया ट्रैक्टर लाने को लेकर भंडारे का आयोजन करा रहे थे। गुरुवार की दोपहर करीब बारह बजे रामनरेश का पुत्र सुरेश राठौर अपने ट्रैक्टर ट्राली में गांव के लगभग 24 लोगों को लेकर जा रहा था। सिरसा रोड पर एक राइस मिल के पास वाहन अनियंत्रित हो गया। इसके बाद ट्राली पलट गई। ट्राली पलटने के बाद फिर से सीधी हो गई। इससे श्रद्धालुओं में चीख-पुकार मच गई। राहगीरों एवं ग्रामीणों की मदद से घायलों को...