बलरामपुर, जुलाई 6 -- बलरामपुर, संवाददाता। स्थानीय धुसाह स्थित समय माता मंदिर पर चल रहे श्रीमद्भागवत महापुराण कथा एवं ज्ञानयज्ञ का समापन शनिवार देर शाम को किया गया। समापन अवसर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ पूर्व सांसंद दद्दन मिश्र ने किया। उन्होंने कहा कि देवी भागवत महापुराण न सिर्फ व्यक्ति को ऊर्जा देती है बल्कि इसके श्रवण मात्र से ही जीवन के सभी कष्ट समाप्त हो जाते हैं। पिछले दिनों से समय माता मंदिर धुसाह में श्रीमद्भागवत महापुराण कथा एवं ज्ञानयज्ञ का आयोजन चल रहा था। कथा ब्यास पंडित संदीप त्रिपाठी शास्त्री ने लोगों को कथा का श्रवण कराया। शनिवार को इसका समापन हुआ, जिस पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे का शुभारंभ पूर्व सांसद दद्दन मिश्र ने किया। कथा ब्यास ने पूर्व सांसद को अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर म...