लखनऊ, जुलाई 17 -- लखनऊ, संवाददाता। श्री दुर्गा जी मंदिर, शास्त्री नगर की ओर से परिवर्तन चौक पर तीन माह से लगातार चल रही जल सेवा (प्याऊ) को गुरुवार को विराम दिया गया। हनुमंत धाम के प्रमुख राम सेवक ने मां दुर्गा का पूजन कर भंडारे का शुभारंभ किया। भंडारे में लोगों ने पूड़ी सब्जी के साथ रबडी और बूंदी का प्रसाद ग्रहण किया। श्री दुर्गा जी मंदिर धर्म जागरण एवं सेवा समिति के राजेन्द्र गोयल ने बताया जल सेवा 17 अप्रैल से शुरू हुई थी। यहां पर मंदिर के कुएं से पानी लाकर वितरित किया जाता था। इन तीन माह के दौरान यहां पर 18 भंडारों को आयोजन किया गया। इस अवसर पर ताराचंद अग्रवाल, संजीव, विनोद अस्थाना समेत मंदिर समिति से जुड़े अन्य लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...