मऊ, अप्रैल 19 -- मधुबन। नगर पंचायत के कस्बा स्थित श्री दक्षिणेश्वर हनुमान मंदिर सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय श्रीरामकथा का समापन गुरुवार की रात हुआ। इस दौरान भण्डारे का भी आयोजन हुआ। इसमें जुटे श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। कथा व्यास विशंभर महाराज ने कथा का रसपान कराकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कथा के दौरान प्रभु श्रीराम के विवाह की सुंदर झांकी भी प्रस्तुत की। अंतिम दिन रामकथा का शुभारंभ फतेहपुर मंडाव के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शुभम सिंह एवं वरिष्ठ भाजपा नेता भरत भैया ने आरती कर किया। इस अवसर पर अमित कुमार गुप्ता, संतोष जायसवाल, नितीश तिवारी, राहुल दीक्षित, शंकर मद्धेशिया, अजय गुप्ता, संजय गुप्ता, अनिल मिश्रा, अनूप, वैभव, हिमांशु, हरिओम, उमेश, विष्णु, हुकुमचंद, धनंजय, संदीप व अन्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्त...