बलिया, अप्रैल 23 -- रामगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। गंगा नदी के हुकुमछपरा गंगापुर घाट पर 17 अप्रैल से आयोजित सात दिवसीय लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की पूर्णाहुति बुधवार को विशाल भंडारे के साथ हुयी। इसमें हजारों श्रद्धालू भक्तो ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बने। यज्ञाधीश यज्ञाधीश मोहित पाठक ने लोक कल्याणार्थ संकल्प कर पूर्णाहुति प्रदान किया तो पूरा इलाका जय जय कारे से झूम उठा। आचार्य जी ने शास्त्रों में वर्णित गंगा सेवा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए स्वच्छ एवं मातृत्व भाव रखने के लिए श्रद्धालुओं को प्रेरित किया। कहा की यज्ञ में किये गये हवन-पूजन से मनुष्यों के सारे पाप नष्ट हो जाते है। विचारों में बदलाव होने पर व्यक्ति के आचरण में भी स्वयं बदलाव हो जाता है। हमको अपने धर्मार्थ के लिए जो करना होगा स्वीकार्य है। वहीं, गुरुकुलम् के बटुक एवं आचार्यों ने...