आरा, मई 10 -- आरा। शहर के चंदवा में मनोकामना हनुमान प्राण प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ का समापन भंडारे के साथ हुआ। भंडारे में श्रद्धालु भक्तों की भीड़ रही । प्रवचन करते हुए बैकुंठ नाथ स्वामी जी महाराज ने भगवान कृष्ण और गोपियों के प्रसंग की व्याख्या की।उ न्होंने जरासंध वध, सुदामा प्रसंग पर भी विस्तार से प्रकाश डाला। कहा कि सुदामा जी गरीब हैं, दरिद्र नहीं, क्योंकि गरीब कर्म के अनुसार होते हैं। मौके पर अध्यक्ष राम नंदन ओझा, सचिव सत्येंद्र मिश्रा,सूर्यमणि तिवारी, सोनू पाण्डेय, शशि पाण्डे, रविन्द्र तिवारी, अशोक मिश्रा,अंजनी कुमार मिश्रा,मनीष भट्ट, दिनेश सिंह,रोहित सिंह,विक्की मिश्रा, पुजारी संतोष कुमार तिवारी, अमर ओझा, निशांत चौबे, सत्यम मिश्रा,अमरेंद्र ठाकुर, टुनटुन तिवारी मौजूद रहे। ------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...