बुलंदशहर, अगस्त 1 -- बुलंदशहर। नगर क्षेत्र में एक भंडारे के दौरान सरिया व्यापारी की जेब से एक लाख निकाल लिए गए। नगर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर के शिवलोक कालोनी चांदपुर रोड निवासी पीड़ित गौरव प्रसाद शर्मा ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि वह ट्रांसपोर्ट नगर में सरिया की दुकान चलाते हैं। 24 जुलाई को वह मार्केट से उगाही कर वापस अपने घर जा रहे थे। इस दौरान उनकी जेब में करीब एक लाख रुपये थे। चांदपुर रोड पर एक स्थान पर हो रहे भंडारे के दौरान वह कुछ देर वहां रुक गए थे। इसी दौरान अज्ञात शातिर ने उनकी जेब काटकर रुपये चोरी कर लिए। नगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एएसपी ऋजुल कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों का पता लगाकर गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...