श्रीनगर, अगस्त 10 -- बार एसोसिएशन श्रीनगर के पूर्व अध्यक्ष दीपक भण्डारी के पिता कमल सिंह भण्डारी के निधन पर अधिवक्ताओं ने शोक व्यक्त किया है। बार एसोसिएशन श्रीनगर के संरक्षक अनूप श्री पांथरी ने कहा कि स्वर्गीय कमल भण्डारी अपने सहज स्वभाव के लिए जाने जाते थे। बताया कि सोमवार को सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से विरत रहेंगे।भंडारी के निधन पर बार एसोसिएशन श्रीनगर के पूर्व अध्यक्ष कृष्णानंद मैठाणी, संरक्षक अनूपश्री पांथरी, अध्यक्ष प्रमेश चन्द्र जोशी, सचिव ब्रह्मानंद भट्ट, पूर्व सह सचिव प्रदीप मैठाणी, कोषाध्यक्ष सुबोध भट्ट, महेन्द्र पाल सिंह रावत, पूर्व उपाध्यक्ष विवेक जोशी, पूर्व महासचिव विकास पंत, सरेन्द्र प्रसाद शुक्ला, विकास कठैत, भूपेन्द्र पुण्डीर सह सचिव देवी प्रसाद खरे आदि ने शोक व्यक्त किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...