बोकारो, अप्रैल 29 -- चंद्रपुरा। गोमो-बरकाकाना सीआईसी रेलखंड में पड़ने वाले भंडारीदह स्टेशन पर बहुत जल्द जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस का ठहराव होगा। कोरोना काल से पहले यह ट्रेन यहां पर रूकती थी। इसके बाद इसका ठहराव रेलवे ने वापस ले लिया था। जिसके कारण इस क्षेत्र के यात्रियों को भारी परेशानी हो रही थी। गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के प्रयास के बाद इसमें सफलता मिली है। शक्तिपुंज के अलावा इसी रेलखंड के बोकारो थर्मल स्टेशन पर कोलकाता-मदार एक्सप्रेस का ठहराव होगा। इसके अलावा चंद्रपुरा-धनबाद रूट पर पड़ने वाले फुलवारीटांड़ स्टेशन पर धनबाद-रांची इंटरसिटी, वनांचल एक्सप्रेस व रांची-गोड्डा एक्सप्रेस का भी ठहराव होगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संभवत: मई के पहले सप्ताह से इन ट्रेनों की सुविधा यात्रियों को मिलने लगेगी।

हिंदी हिन्दुस्ता...