बोकारो, फरवरी 27 -- भंडारीदह, प्रतिनिधि। चन्द्रपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भंडारीदह स्थित लुपसाडीह आदिवासी गांव में बीते मंगलवार की रात को दो अलग-अलग घरों से नगदी पांच हजार सहित लाख रुपये के जेवरात, कांसा एवं पीतल के बर्तन सहित अन्य चोरी की गई। इस संदर्भ में चन्द्रपुरा थाना पुलिस को लिखित रूप से आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई एवं मामला दर्ज करने के लिए दोनों गृहस्वामी ने अनुरोध किया है। इससे पहले हेठबेड़ा के आदिवासी गांव में गृहस्वामी संजय कुमार बास्के एवं आमटोला निवासी दिनेश महतो की घर चोरी की गई थी। इस बार लुपसाडीह में सुखदेव सोरेन के घर एवं कलमकार दशरथ किस्कू की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने के बाद लुपसाडीह गांव पहुंचकर छानबीन किया। दशरथ किस्कू की दुकान में कुंडी तोड़कर नगद दो हजार रुपये सहित सामान ...