बोकारो, अगस्त 1 -- भंडारीदह में अज्ञात वाहन के धक्के से बुजुर्ग घायल भंडारीदह। चन्द्रपुरा-फुसरो मुख्य सड़क मार्ग में भंडारीदह में गुरुवार को सड़क हादसे में तुरियो गांव निवासी लगभग 70 वर्षीय खुदू महतो गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय एवं परिजनों के सहयोग से तत्काल डीवीसी चंद्रपुरा अस्पताल ले जाया गया। यहां प्राथमिक इलाज के बाद बीजीएच रेफर कर दिया गया। वहीं इस सड़क हादसे में अज्ञात चार पहिया वाहन भागने में सफल रहा। बताया जाता है बुजुर्ग तुरियो समीप सड़क के किनारे से पैदल चलकर भंडारीदह की तरफ जा रहे थे।इ सी दौरान तेज रफ्तार से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। मालूम हो कि भंडारीदह-फुसरो सड़क मार्ग में आये दिन सड़क हादसे से लोग काफी चिंतित है। पहली जुलाई को तुरियो गांव निवासी महेंद्र महतो की सड़क हादसे में घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी।

हिंदी हिन्द...