गिरडीह, नवम्बर 7 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय अंचल के ताराटांड़ गांव स्थित थाना के बगल स्थित भंडारीडीह हटिया मैदान की सरकारी जमीन खाता नंबर 20, प्लाट नंबर 431, 435 और 437 रकवा 8.22 एकड़ जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बता दें कि गांडेय अंचल कार्यालय की ओर से हटिया मैदान में दुकान चला रहे दुकानदारों को नोटिस देकर उक्त जमीन को 4 नवंबर तक खाली करने का आदेश दिया गया था। जमीन खाली करने के नोटिस मिलने के बाद उक्त जमीन पर गुमटी, पंक्चर, चाय नाश्ता, राशन, सब्जी, फल आदि की दुकान संचालित कर रहे करीब 20-25 दुकानदार गुरुवार को गांडेय अंचल कार्यालय पहुंचे और आवेदन दिया। उक्त जमीन पर दुकान चला रहे राजवीर कुमार भारती, विकास कुमार राम, भरत पंडित, जीवलाल दास, विमल रविदास, जीतन रविदास, कुंजों रविदास, मनोज कुमार दास, धनेश्वरी देवी...