फतेहाबाद (आगरा), जून 26 -- आगरा के निबोहरा क्षेत्र के गांव डंडनियापुरा में भंडारे में परोसने को लेकर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि घर पहुंचते ही दो पक्षों में जमकर पथराव हुआ। इस दौरान एक पक्ष के युवकों ने विपक्षियों को फंसाने के लिए अपने ही पिता को छत से नीचे फेंक दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पिता को छत से फेंकने वाले दोनों पुत्रों को हिरासत में लिया गया है। मामले में तीन लोगों के विरुद्ध शांति भंग की कार्रवाई की गयी है। गांव डंडनियापुरा निवासी तुकमान बुधवार को गांव में आयोजित भंडारे में भोज करने पहुंचे थे। परोसने को लेकर उनका गांव के रवि से विवाद हो गया। रवि ने तुकमान को थप्पड़ मार दिया। तुकमान ने रवि के घर जाकर परिजनों से शिकायत की। लेकिन वहां रवि के परिवार के लोगों ने तुकमान से गाली-गलौ...