हमीरपुर, नवम्बर 5 -- बिवांर, संवाददाता। थानाक्षेत्र के उमरी गांव के बाहर दाता साईं आश्रम के भंडारा में शामिल होने गई दो किशोरियां अपने घर नहीं पहुंची। परिजनों की सूचना के बाद रात भर पुलिस इनकी खोज में लगी रही। आठ घंटे बाद सवेरे दोनों बच्चियों को उन्हीं के जीजा के घर से बरामद किया गया है। दोनों को सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। कल सोमवार को दाता साईं आश्रम में विशाल भंडारे का आयोजन हुआ था। जिसमें उमरी गांव की 12 वर्षीय व 13 वर्षीय दो किशोरी जो कक्षा सात में एक साथ पढ़ती हैं, दोपहर तीन बजे भंडारा खाने की बात कहकर घर से निकली थी। देर शाम दोनों किशोरियों के वापस घर न आने पर परिजनों को चिंता हुई तो उन्होंने उनकी खोजबीन शुरू कर दी परंतु किशोरियों का कोई सुराग नहीं मिला। परिजनों ने चाइल्ड हेल्पलाइन के साथ यूपी 112 पुलिस को सूचना दी। थानाध्...