गिरडीह, अक्टूबर 4 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। दुर्गापूजा के समापन के बाद शनिवार को कई जगहों पर भंडारा का आयोजन किया गया। भंडारा का प्रसाद लेने के लिए भक्तों की भारी भीड़ हुई। झंडा मैदान के समीप पुराना जेल परिसर में शनिवार को भव्य भंडारा का आयोजन किया गया। दोपहर में शुरु हुआ भंडारा देर शाम तक चलता रहा। यहां एक हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने भंडारा का प्रसाद ग्रहण किया। इधर सार्वजनिक कालीमंडा श्री विश्वनाथ मंदिर बरगंडा में भी शनिवार को भंडारा का आयोजन किया गया। दोपहर में भंडारा शुरु होते ही प्रसाद लेने के लिए भक्तों की भीड़ हो गई। भंडारा का प्रसाद लेने के लिए देर शाम तक भक्तों की भीड़ लगी रही। यहां दो हजार से अधिक भक्तों ने भंडारा का प्रसाद ग्रहण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...